जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग सक्रिय, तैयारियां शुरू प्रतिनिधि, गढ़वा नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन विभाग सक्रिय हो गया है. चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शुक्रवार को विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया व संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. जिले के तीनों शहरी निकाय नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत श्रीबंशीधर नगर और नगर पंचायत मझिआंव में चुनाव कराये जाने हैं. नगरपालिका निर्वाचन कोषांग का नोडल पदाधिकारी डीडीसी पशुपति नाथ मिश्र को बनाया गया है. इसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, प्रधान सहायक त्रिगुण स्वामी पांडेय, दीवाकर मिश्रा, दीपक चक्रवर्ती, प्रवीर कुमार चौबे, उमाकांत पांडेय, जनसेवक परमानंद प्रसाद, शहनवाज असगर, ऑपरेटर अविनाश कुमार, दीपक कुमार शुक्ल, शैलेश कुमार यादव, अनुसेवक राकेश कुमार रवि तथा विभिन्न वाहन व जनरेटर चालकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी उपविकास आयुक्त को बनाया गया है. इसमें डीईओ कैशर राजा, कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार, प्रधान सहायक बिरजु चौधरी, लिपिक मनोज कुमार मिश्र, ओमप्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर गोपाल राम और अनुसेवक शशिकांत सिंह शामिल हैं. श्रम अधीक्षक बने नियंत्रण कक्ष कोषांग के नोडल पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी के रूप में श्रम अधीक्षक संजय आनंद को जिम्मेदारी दी गयी है. सहायक पदाधिकारी के रूप में लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार तथा जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है. विविध तकनीकी व सहयोगी कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. निर्वाचन व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज होंगे. इनके साथ अंचल पदाधिकारी जयशंकर पाठक के अलावा अंकेक्षण, लेखा, कार्यालय सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटरों की टीम को लगाया गया है. सूचना तकनीकी एवं एसएमएस एंड कम्युनिकेशन सेल के नोडल पदाधिकारी के रूप में एनआइसी ऑफिसर चंद्रशेखर पटेल का चयन किया गया है. इसमें इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, नेटवर्क इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अनुसेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी होंगे अपर समाहर्ता प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता राज महेश्वरम होंगे. इसमें डीएसई अनुराग मिंज, तकनीकी सहायक, बिजनेस एनालिस्ट और अन्य तकनीकी कर्मियों को शामिल किया गया है. वहीं मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग का नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी को बनाया गया है. उनके साथ एसएमपीओ, प्रधान सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट और अनुसेविका को जिम्मेदारी दी गयी है. परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज कुमार होंगे. इसमें मोटरयान निरीक्षक, सहायक शिक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, रोड सेफ्टी कर्मी एवं अनुसेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विधि-व्यवस्था सह आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय होंगे. साथ ही गढ़वा एसडीओ, श्रीबंशीधर नगर एसडीओ, कार्यालय अधीक्षक, सहायक व अनुसेवक को भी जिम्मेदारी दी गयी है. हेल्पलाइन एवं शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार गिरी होंगे. इसमें खरौंधी सीओ, प्रधान सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अनुसेविका शामिल हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के जिम्मे प्रेक्षक कोषांग प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी देवानंद राम. इसके तहत उत्पाद विभाग, प्रधान सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर व अनुसेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतपत्र एवं मतपेटिका कोषांग के नोडल पदाधिकारी रंका एसडीओ रुद्र प्रताप होंगे. इसमें रमना सीओ, सहायक अभियंता, प्रधान सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और अनुसेवकों की टीम नियुक्त की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

