गढ़वा. जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि गढ़वा जिले के कैटेगरी-02 के सभी 18 बालूघाटों की इ-नीलामी प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू कर दी गयी है. यह नीलामी कार्य (www.jharkhandtenders.gov.in) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ऑक्शन द्वारा संपादित की जायेगी. नीलामी के लिए चयनित सभी बालूघाटों की विवरणी समूहवार (www.garhwa.nic.in) वेबसाइट, अखबारों और जिला खनन कार्यालय, गढ़वा के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गयी है. इच्छुक व्यक्ति एवं व्यवसायियों को नीलामी से संबंधित आवश्यक और तकनीकी जानकारी प्रदान करने के लिए 8 सितंबर को प्री-बिड बैठक आयोजित की जायेगी. यह बैठक गढ़वा समाहरणालय स्थित जिला खनन कार्यालय में दोपहर 3:30 बजे से होगी. जिला खनन पदाधिकारी ने सभी इच्छुक व्यक्ति और व्यवसायियों को इसमें शामिल होने का आमंत्रण दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

