प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर प्रखंड के बुका गांव स्थित तिनकोनिया टोला में डायरिया का प्रकोप फैल गया है. बीमारी की चपेट में आकर तेतरी देवी (80) की मौत हो गयी, जबकि उनके परिवार के 10 से अधिक सदस्य बीमार हैं. गांव में करीब दो दर्जन लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं. सूचना मिलने के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश सिंह के नेतृत्व में मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और मरीजों का इलाज शुरू किया. बताया गया कि बुधवार की रात से डायरिया फैलना शुरू हुआ. मृतका तेतरी देवी के परिवार में बेटा, बहू, नाती-नतनी समेत 11 लोग संक्रमित हैं. इनमें बिन्दु और भगीया देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि मनीष कुमार, नेहा देवी व उनके तीन बच्चे, अमृता देवी व उनके तीन बच्चे गढ़वा में इलाजरत हैं. जितेन्द्र कुमार की पत्नी फुलवंती देवी को भी गढ़वा रेफर किया गया है. इसके अलावा अंकित कुमार, बेबी कुमारी, दिनेश कुमार और निशा देवी को गुरुवार की रात अस्पताल लाया गया. बीडीओ ने चिकित्सा पदाधिकारी को मेडिकल टीम कैंप कर बेहतर इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. भारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा बुका गांव के तीन कोनिया टोला में डायरिया फैलने की खबर मिलते ही मेडिकल टीम भेज दिया गया है. सभी प्रभावित परिवार का इलाज किया जा रहा है. डायरिया से मृतक महिला के मौत के संबंध में कहा कि उसकी मौत डायरिया से हुई है ,इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं कहा अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का कारण स्पष्ट हों पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

