23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तजिया मिलनी में उमड़ा जन सैलाब, प्रशासन मुस्तैद

डई प्रखंड क्षेत्रों में इस्लाम धर्म का मुहर्रम त्योहार रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया

डंडई. डंडई प्रखंड क्षेत्रों में इस्लाम धर्म का मुहर्रम त्योहार रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय सहित रारो ,तसरार,जरही के साथ-साथ अन्य इलाकों में पारंपरिक तरीके से मुहर्रम त्योहार का धूम रहा. डंडई- लवाही सीमावर्ती क्षेत्र के मिलनियाँँ ढोरहा ताजिया मिलनी स्थल पर मिलनी को लेकर बड़े तादात में लोगों की भीड़ देखी गयी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के बच्चे बूढ़े नौजवान व महिलाएं लोग गाजे-बाजे और डीजे के साथ या हुसैन या अली की नारा लगाते हुए ताजिया के साथ मिलनी स्थल पर पहुंचे थे. उक्त मिलनी स्थल पर रारो, बैरियादामर,डंडई,लवाही,गयाडीह का ताजिया शामिल किया गया था, इसके पूर्व मुस्लिम समुदाय ने अपने-अपने चौक पर एक से बढ़कर एक ताजिया व इस्लामिक झंडा निकाला गया. मिलनी स्थल पर पहुंचे लोगों ने फातिहा खानी किया और घंटे भर घमासान अखाड़ा का खेल खेला गया. इधर सोनेहारा, करके, जरही ,तसरार में भी शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार मनाया गया. मौके पर मुस्लिम समुदाय केे जानकारों ने बताया कि मुहर्रम का त्योहार आपसी सौहार्द और भाईचारा का त्योहार है. मुहर्रम दुख का त्योहार है. इसलिए लोग मातम मनाते हैं. इस दिन हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 साथियों की इराक के कर्बला के मैदान में शहादत को याद करते हुए मातम मनाया जाता है. मिलनी स्थलों पर पुलिस बल के जवान दिनभर मुस्तैद रहे. इधर जरही के चहेलिया नामक स्थान पर गाजे-बजे के साथ ताजिया का मिलनी कराया गया. त्योहार को लेकर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया की शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का त्योहार संपन्न कराया गया है. हर जगह पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel