डंडई.
डंडई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप खाता संख्या 10, प्लॉट नंबर 609 की 16 डिसमिल जमीन पर पैक्स गोदाम का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इसे लेकर आदिम जनजाति कोरवा व परहिया परिवार के लोगों ने अपना जमीन बताते हुए सोमवार को निर्माण स्थल पर पहुंचकर विरोध जताया. विरोध जता रहे आदिम जनजाति परिवार के बीरबल परहिया, रघु बैगा, गौरी देवी, हलकनिया देवी, आशा देवी, ममता देवी, एस कुमार परहिया, रीना देवी व सीमा देवी सहित अन्य ने कहा कि खाता संख्या 10, प्लॉट नंबर 609, रकबा 1.20 एकड़ जमीन स्व चिनगी बैगा के नाम से है. भूमि गैर मजरूआ मालिक है. इसकी बंदोबस्ती वाद संख्या 29 /1987-1988 से चीनगी बैगा के नाम से डिमांड चलता है. लेकिन पैक्स गोदाम का ठेकेदार मनमाने तरीके से उनकी भूमि पर गोदाम का निर्माण करा रहा है. उन्होंने संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी से निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. यह जांच का विषय है : इस मामले में राजस्व कर्मचारी इंदेश्वर बैठा ने कहा कि संबंधित जमीन की कागजात को जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रभारी अंचलाधिकारी देवलाल करमाली ने कहा कि यदि कोरवा परहिया के जमीन पर पैक्स गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है, तो वह जांच का विषय है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है