गढ़वा. पलामू सांसद बीडी राम ने कहा है कि गढ़वा यातायात व्यवस्था में सुधार लाने व बाइपास का निर्माण यहा के लोगों के लिये दिवास्पन जैसा था. फोर लेन बाईपास केवल एक कंक्रीट की सड़क नहीं है, बल्कि एकता व विकास की प्रतिक है. यह सड़क सपनो को हकीकत में बदलनेवाली है. यह यहां शांति व समृद्धि लेकर आया है. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सड़क का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि वे पहली बार जब सांसद बनने के बाद इस क्षेत्र मे घुमे थे, तब गावों में भी सड़कें नहीं थी. लेकिन आज सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. नक्सलियों का यहां समापन हुआ, तो वह भी सड़कों का जाल औबिछाये जाने की वजह से ही हुआ है. इस मौके पर सांसद ने गढ़वा से श्रीनगर भाया मझिआंव फोरलेनन सड़क निर्माण कराने, पलामू के रामगढ़ में फैक्ट्री लगाने, भवनाथपुर के कैलान से विशुनपुरा होते हुये बरडीहा तक सड़क निर्माण करने, श्रीबंशीधर मंदिर में भव्य गेट का निर्माण कराने आदि की मांग रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

