गढ़वा. गढ़वा जिला प्रेस क्लब की एक बैठक अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. इसमें पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया. बैठक में आशुतोष के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके निधन को पत्रकार जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया गया. बैठक में किसी पत्रकार के आकस्मिक निधन अथवा दुर्घटना आदि की स्थिति में आर्थिक मदद की आवश्यकता महसूस की गयी. बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने इसके लिए एक कल्याण कोष बनाने का निर्णय लिया. कल्याण कोष में सदस्यों द्वारा नियमित रूप से मासिक अंशदान करने की बात कही गयी. समाहरणालय में समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों को प्रतिदिन वहां घंटो रहना पड़ता है. इसे लेकर उपायुक्त से मिलकर समाहरणालय परिसर में पत्रकारों के लिए एक कार्यालय की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. उपस्थित लोग : बैठक में उपस्थित पत्रकारों में अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय, महासचिव कमलेश कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश पाठक, विनोद पाठक, विजय प्रताप देव, लव दुबे, प्रताप तिवारी, प्रभाष मिश्र, राजकमल तिवारी, अरुण यादव, संदीप जायसवाल, आयुष तिवारी, संजय यादव, विनय पांडेय व मानस तिवारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है