गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मझिआंव प्रखंड अंतर्गत रपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर स्थानीय लोगों द्वारा जबरदस्ती जोत कोड़ के आरोप संबंधी शिकायत की स्थल जांच की. इस दौरान वे अपने साथ अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी तथा अमीन को भी साथ ले गये थे. मौके पर पहुंचकर उन्होंने न केवल शिकायत करने वाले प्रधानाचार्य बल्कि जिन पर अतिक्रमण का आरोप था, उन किसानों को तथा स्थानीय लोगों को भी बुलाया गया था. सभी पक्षों से आवश्यक पूछताछ कर एसडीएम ने अंचल अधिकारी व उनकी राजस्व टीम को दो दिनों में नापी व अन्य जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा.एसडीएम ने संबंधित प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि जब भी विद्यालय में कोई कानून व्यवस्था से जुड़ा विषय सामने आये, तो वे प्रशासनिक पदाधिकारियों को शिकायत के साथ-साथ अपने जिला शिक्षा अधीक्षक या प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जरूर बतायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

