जलकुंभी से पटे तालाब की सफाई की हो रही थी लंबे समय से मांग प्रतिनिधि, गढ़वा आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में नगर परिषद प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में आयोजित कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में पूजा समितियों ने गढ़वा शहर के एकमात्र रामबांध तालाब की जलकुंभी सफाई की मांग रखी थी. इस तालाब में पूरे शहर की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार और नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने तत्काल कार्रवाई की. अधिकारियों के निर्देश पर दो दिनों के भीतर ही तालाब की सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया. विदित हो कि रामबांध तालाब में वर्षों से जलकुंभी की समस्या बनी हुई थी और बरसात में यह और भी बढ़ जाती है. इस कारण पानी की सतह लगभग पूरी तरह ढक जाती थी. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्रशासन दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए तत्पर है. उन्होंने पूजा समितियों के सुझावों को सराहनीय बताया और कहा कि हर उपयोगी सुझाव पर अमल किया जायेगा. पूजा को लेकर गंभीर है नगर परिषद प्रबंधन : ईओ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सफाई कार्य को प्राथमिकता दी गयी है. तालाब की सफाई के साथ-साथ आसपास की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था, नालियों की सफाई और अन्य कार्यों के लिए निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

