24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंका में जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों में झड़प

रंका अनुमंडल मुख्यालय व पास-पड़ोस के इलाकों में मुहर्रम का जुलूस हल्की झड़प के साथ शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया.

रंका. रंका अनुमंडल मुख्यालय व पास-पड़ोस के इलाकों में मुहर्रम का जुलूस हल्की झड़प के साथ शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. इस दौरान रंका बाजार में जुलूस में शामिल दो गुटों के बीच आपस में झड़प हो गयी. एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के ताजिया को तोड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन की सक्रियता से समझा – बुझाकर मामला को शांत कराया गया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीओ रूद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह मौके पर तुरंत पहुंचे और भीड़ को शांत कराया. एसडीओ रूद्र प्रताप ने कहा कि रबदा गांव से दो गुट का अलग-अलग मुहर्रम जुलूस रंका आया था. इसमें आगे – पीछे निकलने को लेकर विवाद बढ़ गया. इसमें दोनों गुटों के बीच हल्की झड़प हो गयी. परंतु मामला को शांत करा दिया गया. इसके बाद या हुसैन, या अली के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. जुलूस में सिपड़ एवं ताजिया की लंबी कतार लगी थी. आकर्षक ढंग से बने ताजिया व सिपड़ जुलूस की सुंदरता बढ़ा रहे थे. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. एसडीओ रूद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, बीडीओ शुभम बेला टोपनो, सीओ शिवपूजन तिवारी, पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह सुरक्षा व्यवस्था की जायजा ले रहे थे. मौके पर सदर शोयब खलिफा, कंचनपुर सदर जैनुल्लाह अंसारी, फरूद्दीन खलिफा, हाजी डॉ इस्लाम, हाजी डॉ एकरामुद्दीन, मो सलीम, मो परवेज, मो अलीम, मो इस्राफील, मो फिरोज, शाह मोहम्मद खान, मदन खान, मो नजीर, मो मुर्तुजा, मो गुड्डू, छोटु सिद्दीकी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025

क्या राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025 से खेलों के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub