रंका थाना क्षेत्र के चुतरू पंचायत अंतर्गत बांदू गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार में दौड़ रहे तीन टेंपो एक-दूसरे से टकरा गये. इस हादसे में एक 10 माह के बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी मां सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
ओवरटेक की होड़ बनी हादसे की वजहप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चुतरू गांव से गोदरमाना बाजार के लिए तीन टेंपो एक साथ निकले थे. सभी टेंपो में यात्री सवार थे. सवारी पहले लेने की होड़ में तीनों टेंपो तेज रफ्तार से एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान बांदू गांव के समीप एक टेंपो ने ओवरटेक करते हुए दूसरे टेंपो में टक्कर मार दी. पीछे से आ रहे तीसरे टेंपो ने भी संतुलन खोते हुए टकरा मारी और तीनों वाहन पलट गये.
हादसे में चुतरू गांव निवासी दिलवंती देवी (पति दिनेश भुइयां) का 10 महीने का बच्चा मौके पर ही दम तोड़ बैठा. दिलवंती देवी खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. अन्य घायलों में कइल मांझी, उनकी पत्नी कबुतरी देवी तथा नुरशाद अंसारी शामिल हैं.
चिकित्सा सुविधा समय पर मिली, पुलिस जांच में जुटीघायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. मासूम के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. तीनों टेंपो चालक बाल-बाल बच गये हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश, सड़क सुरक्षा पर उठे सवालघटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों का कहना है कि टेंपो चालकों की लापरवाही और प्रशासनिक निगरानी की कमी इस तरह की घटनाओं को जन्म दे रही है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से टेंपो संचालन पर सख्ती की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

