55 में 42 आवेदनों का अॉन स्पॉट निष्पादन किया गया केतार. केतार प्रखंड क्षेत्र के परती कुश्वानी पंचायत सचिवालय के प्रांगण में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. जिसमें विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टाल लगाये गये. उक्त स्टॉल में जॉब कार्ड, राशन, पेंशन, आधार कार्ड, आम बागवानी आदि से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 42 आवेदन का निष्पादन आन द स्पॉट किया गया. साथ ही झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस ) के तहत पांच महिला समूह के बीच 15 लाख रुपये का चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला परिषद ज्वाला प्रसाद, बीपीओ नीरज कुमार पाल, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार पासवान, उप प्रमुख शंभू सिंह, मुखिया मुन्नी देवी के द्वारा वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आदिवासी बहुल परती कुश्वानी पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया. जिसमें ज्यादातर आवेदन का आन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जबकि बचे हुये आवेदन की जांच प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि 20 जून को चांदडीह गांव में भी उक्त शिविर का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

