गढ़वा. थाना क्षेत्र के जोबरैया अशोक बिहार मोहल्ले में मंगलवार की रात पारिवारिक विवाद में भाई व अन्य परिजनों ने मिलकर रणजीत कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को पुलिस ने मुक्त कराकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया गया कि मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि रणजीत कुमार के हाथ-पांव रस्सी से बांध दिये गये और उसकी रातभर पिटाई की गयी. सुबह होते ही उसे मोहल्ले के एक पेड़ से बांधकर पानी डालते हुए बेरहमी से मारा-पीटा गया. आसपास के लोग घटना देखते रहे, लेकिन बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. बुधवार सुबह सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और रणजीत को छुड़ाकर अस्पताल भेजा. पुलिस ने घटना में शामिल उसके भाई समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. अब तक किसी भी पक्ष ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

