14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्तनपान से बढ़ता है बच्चे व मां का भावनात्मक संबंध : डॉ नीतू

स्तनपान से बढ़ता है बच्चे व मां का भावनात्मक संबंध : डॉ नीतू

लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में महिलाओं के बीच जागरूकता तथा दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य स्वस्थ स्वस्थ जीवन शैली और फिटनेस के प्रति लोगों को जागरूक करना था. यह कार्यक्रम विशेष रूप से डॉ निशांत कुमार सिंह और डॉ नीतू सिंह के द्वारा प्रायोजित था. दोनों ने स्तनपान से बच्चों और महिलाओं को होने वाले लाभ के बारे बताया. डॉ नीतू ने कहा कि महिलाओं को बच्चों के जन्म के बाद जो पहला पीला दूध आता है, वह बच्चों को जरूर पिलाना चाहिए. इससे बच्चों को विभिन्न रोग से लड़ने की शक्ति मिलती है. वहीं उनकी पाचन शक्ति अच्छी होती है. ऐसे बहुत सारे पोषक तत्व हैं जो छोटे बच्चों को हम बाहरी तौर पर नहीं दे सकते. लेकिन ये सब बच्चों को मां के दूध से छह महीने तक बहुत अच्छे तरीके से मिल सकता है. अतः माताओं को कम से कम छह महीने अपने शिशु को स्तनपान जरूर कराना चाहिए. वहीं स्तनपान ता तरीका भी ठीक होना चाहिए, ताकि बच्चों में कोई दुष्परिणाम सामने न आये. क्लब की हेल्थ चेयरपर्सन डॉ निशांत सिंह ने महिलाओं से कहा की स्तनपान कराने से सिर्फ बच्चों को ही फायदा नहीं होता, बल्कि महिलाएं भी सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों से बच सकती हैं.

आयरन व कैल्शियम की दवाइयां बांटी : इस अवसर पर परमेश्वरी मेडिकल सेंटर ने आयरन व कैल्शियम की दवाइयां बांटी. साथ ही साथ प्रोटीन पाउडर का भी वितरण मरीजों के बीच किया गया. वहीं छोटे बच्चों को अस्पताल की ओर से वस्त्र भी दिये गये. इस दौरान क्लब के अध्यक्ष उमाकांत पांडेय, महिला स्वास्थ्य चेयरपर्सन इंदु अग्रवाल व दीपाली अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

उपस्थित लोग : मौके पर लायंस क्लब रीजन चार के रीजन चेयर पर्सन उमेश अग्रवाल, क्लब के सचिव नीरज कमलापुरी, पूर्व अध्यक्ष विजय सोनी, सुजाता अग्रवाल, कुसुम पांडे, विनीता आनंद व शोभा कश्यप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें