कांडी.
एक देश एक चुनाव के समर्थन में पूरे देश में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा समर्थन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गरीब किसान, मजदूर, महिला व युवाओं तक एक देश एक चुनाव की बात पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इसमें सभी जन मानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है. यह बात भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक देश एक चुनाव संबंधी प्रस्ताव राष्ट्रहित में तथा स्वागत योग्य है. भाजपा किसान मोर्चा और पूरे देश की जनता इसका पुरजोर समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को बताया जा रहा है कि एक साथ चुनाव करने से समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इसके पूर्व लोक सभा और विधानसभा चुनाव वर्ष 1952, 1957 और 1967 में देश भर में एक साथ कराये गये थे. इसके बाद 1983 में भी चुनाव आयोग ने एक साथ चुनाव कराये जाने का प्रस्ताव दिया था. साथ ही विधि आयोग ने भी एक साथ चुनाव करने का प्रस्ताव दोहराया था. जब एक साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव चुनाव होगा, तो देश पर खर्च का बोझ कम होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है