12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने 29 जून को प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जानेवाला मन की बात को तन्मयता के साथ सुनी.

गढ़वा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने 29 जून को प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जानेवाला मन की बात को तन्मयता के साथ सुनी.साथ ही विकासशील भारत में लोगों की आत्मनिर्भरता से संबंधित विभिन्न पहलुओं से प्रेरणा ली.और इसे घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया. शहर के चिनिया रोड स्थित आरपी नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने की व्यवस्था की गयी थी.भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी, भाजपा नेता डॉ पातंजली केशरी सहित भाजपा कार्यकर्ता, समर्थक और अन्य लोगों ने कॉलेज के सभागार में मन की बात सुनने के लिए एकत्र हुए थे. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण प्रेरणादायक हैं. शारीरिक, मानसिक विकास के साथ देश के आर्थिक विकास के संबंध में दिए गए भाषण को हम सभी को सुनना चाहिए. साथ ही लोगों को दृढ़ निश्चय शक्ति के साथ संकल्पित होकर अपने जीवन की दशा में यथोचित सुधार के लिए सतत् प्रयास करना चाहिए. मौके पर भाजपा नेता डॉ पातंजली केशरी ने कहा कि मन की बात से आपसी प्रेम, भाईचारा और मन शुद्धि के लिए अपने राज्य अथवा देश के तीर्थ स्थलों की आध्यात्मिक यात्रा, मेघालय की एरि सिल्क जो सर्दी में गरम और गर्मी में ठंडक देता है सहित कई उपयोगी जानकारी मिलती है. जो हमारे सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel