मझिआंव मोड़ पर शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा का आज होना है अनावरण
प्रतिनिधि, गढ़वा
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा की ओर से सोमवार को नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में माझिआंव मोड़ पर शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा लगाये जाने का विरोध किया. भाजपाइयों ने कहा कि यह कदम समाज में आपसी भाईचारा बिगाड़ने और द्वेष फैलाने का काम करेगा. ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में नगर परिषद की बैठक में माझिआंव मोड़ का नामकरण भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर स्वीकृत किया गया था और वहां उनकी प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया था. बावजूद इसके कुछ लोग जबरन वहां शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा लगाने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा नेताओं ने तर्क दिया कि वर्तमान में जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चला रहा है. ऐसे में दो पुलों के बीच संकुचित जगह पर प्रतिमा लगाना भी अतिक्रमण को बढ़ावा देगा. उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि इस कार्य को तुरंत रोका जाये और पूर्व निर्णय के अनुरूप अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा वहां स्थापित की जाये. साथ ही शहीद अब्दुल हमीद की प्रतिमा को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर लगाने की व्यवस्था की जाये, ताकि जिले का सौहार्द और आपसी भाईचारा बना रहे. ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, अरविंद पटवा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जयंत पांडेय और मंडल कार्यकर्ता विशाल गुप्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

