प्रतिनिधि, गढ़वा
झारखंड के पूर्व मंत्री और झामुमों के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य की जनता को बधाई दी है. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सरकार के पहले वर्षगांठ पर आयोजित महत्वपूर्ण नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों की सराहना की, पूर्व मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि झारखंड के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. हेमंत सरकार के प्रथम वर्षगांठ पर चयनित हजारों अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम राज्य में रोजगार, स्थिरता और नये अवसरों के युग की शुरुआत का प्रतीक है. यह नियुक्ति पत्र झारखंड के उज्ज्वल भविष्य की नींव है. नयी संभावनाओं की ओर… नये झारखंड के साथ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

