11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंसर से बचने के लिए संतुलित जीवन के भोजन जरूरी

सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि , गढ़वा इनर व्हील क्लब गढ़वा ग्लोरियस के तत्वावधान में मंगलवार को शहर के मदरसा रोड स्थित तैबा हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत भी जुड़ा हुआ है. कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब की अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. माहेरु यामिनी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर डॉ. माहेरु यामिनी ने उपस्थित महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, कारण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने और संतुलित जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. डॉ. यामिनी ने बताया कि संतुलित आहार, पर्याप्त माोत्रा में पानी, स्वच्छता, सही उम्र में विवाह और बच्चों के बीच उचित अंतर रखने से सर्वाइकल कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है. वहीं, माताओं द्वारा बच्चों को नियमित स्तनपान कराने से ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम से भी बचाव संभव है. क्लब अध्यक्ष दीपाली अग्रवाल ने कहा कि इनर व्हील क्लब गढ़वा ग्लोरियस का उद्देश्य समाज की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक करना है, ताकि वे समय रहते बीमारियों से बचाव कर सकें. इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की। कार्यक्रम में महिलाओं के बीच मुफ्त दवाई का वितरण भी किया गया.कार्यक्रम के अंत में रुचि अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर क्लब की सदस्य अंकिता अग्रवाल, शोभा सोनी, शोभा कश्यप, विनीता आनंद, अर्चना कश्यप, ममता कश्यप, शालिनी अग्रवाल, प्रीति कश्यप, श्वेता सोनी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel