केतार. प्रभात खबर के सात मार्च के अंक में बिना किसी चिकित्सक के पदस्थापना के ही कर दिया गया अस्पताल का उद्घाटन शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 18 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, केतार में चिकित्सक की पदस्थापना कर दी. इससे अब प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. यहां चिकित्सक के रूप में डॉ सूर्यकांत राज की पदस्थापना की गयी है. इसके पूर्व यहां अब तक किसी चिकित्सक की पदस्थापना नहीं हुई थी. इस कारण अस्पताल पिछले छह साल से बंद था. अस्पताल बंद रहने के कारण अस्पताल की खिड़कियां, समर्सिबल, पानी टंकी, पाइप व वायरिंग को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. डॉ सूर्यकांत राज प्रतिदिन अस्पताल आ रहे हैं. पर इन्हें अस्पताल परिसर में झाड़ियों का अंबार होने तथा पानी- बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण अस्थायी तौर पर बगल के आयुष्मण केंद्र में बैठना पड़ रहा है. डॉ सूर्यकांत ने बताया कि अस्पताल प्रारंभ करने के लिए बिजली-पानी, सफाई, फर्नीचर, दवा, अलमीरा, बेड, सीएचओ, एएनएम व एमपीडब्ल्यू का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल साफ-सफाई के बाद अस्पताल चालू करने का प्रयास होगा. ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है