डंडई. डंडई थाना क्षेत्र के लवाहीकला गांव के पंचायत भवन टोला निवासी प्रभु राम को रविवार रात्रि में टोला के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद से प्रभु घर से लापता है. पीड़ित परिजनों ने सोमवार को डंडई थाना पहुंचकर लापता प्रभु को खोजबीन करने का पुलिस प्रशासन से गुहार लगायी है. बताया गया कि प्रभु राम को पड़ोस के ही भिखू राम, प्रियंका देवी, खुशबू कुमारी, राजू कुमार के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े में ही प्रभु राम को उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था. उस वक्त प्रभु और उसकी बेटी सोनाली कुमारी के अलावा घर में कोई नहीं था. बेटी डरी सहमी हुई थी और उसके प्रभु राम घायल पड़े हुए थे. कुछ देर बाद वह लड़की सो गयी. बेटी की जब नींद खुली, तो देखा कि उसके पिता गायब हैं. रात्रि में ही परिवार के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और खोजबीन शुरू कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक उसका कोई आता पता नहीं चल सका है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. परिवार के लोग मारपीट करनेवाले लोगों के ऊपर अपहरण करने का अंदेशा जता रहे हैं. मामले में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि गुमशुदगी का मामला है. मामले में आवेदन मिला है, पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

