22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन पर लदे 28 पेटी टनाका शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

वाहन पर लदे 28 पेटी टनाका शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार

प्रतिनिधि : हुसैनाबाद गुरुवार की रात हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. जानकारी के अनुसार, जपला–पथरा मुख्य सड़क पर कुशा नारायणपुर मार्ग पर पुलिस टीम रात्रि गश्ती कर रही थी. रात लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन अवैध शराब लेकर आ रहा है. टीम में शामिल एएसआई कालिका पासवान और अन्य पुलिसकर्मी सतर्क हो गए. थोड़ी देर बाद एक बोलेरो (नंबर बीआर 26 ए 7477) विपरीत दिशा से आती दिखी. पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेज गति से भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया और चालक को दबोच लिया. तलाशी के दौरान वाहन पर लदी 28 पेटी टनाका देशी शराब बरामद हुई. चालक की पहचान अलीनगर गांव निवासी सौरभ सिंह के रूप में हुई. जब उससे शराब के वैध कागजात मांगे गये, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद पुलिस ने बोलेरो वाहन और शराब को जब्त कर आरोपी को थाने ले गई. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया. इस कार्रवाई में एएसआई कालिका पासवान, हवालदार नवकिशोर प्रधान, सोमनाथ साव, अरविंद कुमार और सुरेंद्र पाल शामिल थे. पुलिस की यह सफलता अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel