10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लूएंट ग्रिड कंपनी पर कार्रवाई की मांग

रंका : विद्युत अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार को पत्र लिखकर नयी कंपनी फ्लुएंट ग्रिड द्वारा निर्गत विद्युत बिल में सभी तरह की त्रुटियों के बारे में अवगत कराकर विभाग को राजस्व की भारी क्षति होने की बात कही है. विद्युत अभियंता श्री कुमार ने प्रेषित पत्र में […]

रंका : विद्युत अधीक्षण अभियंता धनंजय कुमार ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार को पत्र लिखकर नयी कंपनी फ्लुएंट ग्रिड द्वारा निर्गत विद्युत बिल में सभी तरह की त्रुटियों के बारे में अवगत कराकर विभाग को राजस्व की भारी क्षति होने की बात कही है. विद्युत अभियंता श्री कुमार ने प्रेषित पत्र में कहा है कि फ्लुएंट ग्रिड द्वारा सभी निर्गत बिजली बिल में ज्यादातर त्रुटि पायी जा रही है. डीएस वन टैरिफ का विपत्र केजे टैरिफ में निर्गत हो रहा है.
कई न्यूनतम फिक्स चार्ज नहीं लिया जा रहा है. मीटर खराब रहने की स्थिति में औसत के आधार पर विपत्र नहीं बनाया जा रहा है. मीटर नहीं दिखाकर शून्य यूनिट का विपत्र निर्गत किया जा रहा है. विपत्र मार्च 2017 एवं अप्रैल 2017 दो माह का डीपीएस चार्ज एक ही माह का लिया जा रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है. उन्होंने कहा है कि ऊर्जा मित्रों द्वारा अपने स्वार्थ में आकर उपभोक्ताओं का के मीटर का मनमानी रिडिंग डालकर विपत्र निर्गत किया जा रहा है. इससे राजस्व संग्रहण में लगातार कमी आ रही है. उन्होंने कंपनी पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें