Advertisement
बकायेदारों पर कार्रवाई करने का निर्णय
गढ़वा. नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीओ गढ़वा राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक के बाद बैंक के 20 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया़ जिनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया है, उनमें एसबीआइ उंचरी शाखा के बकायेदार दिनेश राम, बरडीहा शाखा के राम पांडेय(पिपरडीह कांडी), धुरकी शाखा के कृष्णा […]
गढ़वा. नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीओ गढ़वा राकेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक के बाद बैंक के 20 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया़ जिनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया है, उनमें एसबीआइ उंचरी शाखा के बकायेदार दिनेश राम, बरडीहा शाखा के राम पांडेय(पिपरडीह कांडी), धुरकी शाखा के कृष्णा राम( खाला धुरकी), नगरऊंटारी के धनंजय पासवान, चंदन कुमार, कामेश्वर प्रसाद व सुरेंद्र प्रसाद, मुख्य शाखा गढ़वा के दयानंद पांडेय, पिपराकला शाखा के राहुल कुमार यादव, एडीबी शाखा के नसीरुद्दीन अंसारी(बहियारखुर्द), मो समीर(सोनपुरवा), प्रदीप विश्वकर्मा(डुमरो), गुलाब पांडेय( चित्तविश्राम), श्याम लाल राम(बरडीहा), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पाल्हेकला के क्रांति कुमार(नगरउंटारी), वनांचल ग्रामीण बैंक बड़गड़ के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता (बरकोल खुर्द), वनांचल ग्रामीण बैंक गढ़वा बाजार शाखा के आकाश कुमार ठाकुर(टंडवा), ग्रामीण बैंक केतार के मोती मेहता, ग्रामीण बैंक चिनिया रोड गढ़वा के ज्ञान प्रकाश बिंद व वनांचल ग्रामीण बैंक विलासपुर के बकायेदार राजरोशन जायसवाल मकरी धुरकी थाना क्षेत्र निवासी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement