Advertisement
सेना ने बहादुरी का परिचय दिया है : फरीद
गढ़वा. भारत के सैनिकों ने पीओके में घुस कर आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने से गढ़वावासियों में काफी खुशी है़ इस संबंध में प्रभात खबर कार्यालय में लगातार केंद्र सरकार की प्रशंसा में प्रतिक्रिया आ रही है़ इस बीच झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य फरीद खान के नेतृत्व में शहर के रंका मोड़ पर […]
गढ़वा. भारत के सैनिकों ने पीओके में घुस कर आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने से गढ़वावासियों में काफी खुशी है़ इस संबंध में प्रभात खबर कार्यालय में लगातार केंद्र सरकार की प्रशंसा में प्रतिक्रिया आ रही है़ इस बीच झामुमो केंद्रीय कमेटी के सदस्य फरीद खान के नेतृत्व में शहर के रंका मोड़ पर पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया गया़ साथ ही भारत सरकार के इस कठोर कार्रवाई की खुशी में लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी़
इस मौके पर मो फरीद खान ने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार सीज फायर का उल्लंघन करने व भारतीय सेना के नुकसान पहुंचाने से भारत की छवि एक कमजोर राष्ट्र के रूप में बनने लगी थी़ खास तौर पर उड़ी हमले में 18 सैनिकों के पाकिस्तान से आये आतंकवादियों द्वारा मारे जाने से सभी लोग सरकार के चुप्पी से आक्रोशित थे़ लेकिन बुधवार की रात भारतीय फौजों ने जो कार्रवाई की, उससे लोगों में अपने देश पर गर्व का अनुभव हुआ है़
सही मायने में भारतीय सेना ने बुधवार की रात बहादुरी का परिचय दिया है़ सेना की इस कार्रवाई से पूरे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है़ उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी लोग दलगत भावना से ऊपर उठ कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अपनी देश की सेना के साथ हैं. इसमें सभी धर्म के लोग अपने देश के साथ हैं. इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक बृजमोहन ठाकुर, शिक्षक नेता प्रमोद राम, प्रो अरुण कुमार सिंह, मो चांद शाह सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement