8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किट वितरण के लिए 8.33 लाख की निकासी, छह माह बाद भी नहीं मिली सामग्री

गढ़वा खेल विभाग में खिलाड़ियों के बीच किट वितरण में गड़बड़ी

गढ़वा खेल विभाग में खिलाड़ियों के बीच किट वितरण में गड़बड़ी पीयूष तिवारी, गढ़वा जिला खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों के बीच किट वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. मार्च 2025 में ही जिला खेल कार्यालय से 8.33 लाख रुपये की राशि की निकासी की गयी थी, लेकिन करीब छह माह बीत जाने के बाद भी खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण नहीं किया गया. खेल सामग्री की राशि निकासी के लिए जेम्स पोर्टल के माध्यम से एक एजेंसी का चयन करते हुए जिले की एक बाहरी एजेंसी के खाते में राशि भेज दी गयी थी. लेकिन अब तक खिलाड़ियों तक सामग्री नहीं पहुंच सकी है. उल्लेखनीय है कि खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में डे-बोर्डिंग सेंटरों में खिलाड़ियों के बीच वितरण के लिए राज्य के सभी जिलों के जिला खेल पदाधिकारियों को यह राशि उपलब्ध करायी गयी थी. मार्च क्लोजिंग से पहले ही गढ़वा जिले में पूरी राशि की निकासी कर ली गयी. सामग्री का वितरण नहीं होने से डे-बोर्डिंग सेंटर से जुड़े खिलाड़ी बिना प्रॉपर पोशाक और किट के ही प्रशिक्षण लेने को मजबूर हैं. क्या है पूरा मामला गढ़वा जिले में वर्तमान में पांच डे-बोर्डिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं. रामासाहू इंडोर स्टेडियम में कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, रामासाहू आउटडोर स्टेडियम में वॉलीबॉल का डे-बोर्डिंग सेंटर संचालित है. इसके अलावा एथलेटिक्स का डे-बोर्डिंग सेंटर बालिका मध्य विद्यालय मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम में चल रहा है. इन पांचों सेंटरों को मिलाकर कुल 120 बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमें कुश्ती (बालक) में 25, कुश्ती (बालिका) में 25, वॉलीबॉल (बालक) में 20, एथलेटिक्स (बालक) में 25 और एथलेटिक्स (बालिका) में 25 खिलाड़ी शामिल हैं. बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन्हीं प्रशिक्षणार्थियों के बीच ट्रैक सूट, जूता, जर्सी और खेल सामग्री खरीदकर वितरण करना था. इसके लिए जेम्स पोर्टल के माध्यम से एक बाहरी एजेंसी को टेंडर भी दिया गया और उसके खाते में राशि मार्च में ही भेज दी गयी. बावजूद इसके अब तक करीब छह महीने बीतने के बाद भी सामग्री डे-बोर्डिंग तक नहीं पहुंच पायी है. 10 दिनों में किट का वितरण कर दिया जायेगा : जिला खेल पदाधिकारी जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों के ट्रायल के बाद उनके बीच अगले 10 दिनों के अंदर खेल सामग्री और किट का वितरण कर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि राशि की निकासी की जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel