13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में नहीं बना एनएच 75 : केसरी

पांच साल में नहीं बना एनएच 75 : केसरीफोटो- प्रेसवार्ता करते पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी व अन्यनगरऊंटारी (गढ़वा). मुड़ीसेमर से पड़वामोड़ तक एनएच 75 की स्थिति दयनीय है़ इस पथ का निर्माण 2011 से हो रहा है़ लेकिन आज तक नहीं बन पाया़ इस संबंध में मैं सरकार के सचिव से मिल कर उन्हें पूरी […]

पांच साल में नहीं बना एनएच 75 : केसरीफोटो- प्रेसवार्ता करते पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी व अन्यनगरऊंटारी (गढ़वा). मुड़ीसेमर से पड़वामोड़ तक एनएच 75 की स्थिति दयनीय है़ इस पथ का निर्माण 2011 से हो रहा है़ लेकिन आज तक नहीं बन पाया़ इस संबंध में मैं सरकार के सचिव से मिल कर उन्हें पूरी जानकारी दिया हूं तथा सड़क की स्थिति से संबंधित सीडी भी उपलब्ध करा कर कार्रवाई की मांग किया हूं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह झाविमो नेता रामचंद्र केसरी ने गुरुवार को चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही़ उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सरकार के सचिव को जानकारी देते हुए बताया गया है कि एनएच 75 के निर्माण को लेकर उनके द्वारा जनहित याचिका भी दायर किया गया था़ माननीय उच्च न्यायालय ने 24 जनवरी 2014 को आदेश पारित कर कहा गया कि संवेदक व विभाग शपथ पत्र के माध्यम से 31 मार्च 2014 तक एन एच 75 का कार्य पूर्ण करने का शपथ पत्र दिया है़ न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद आज तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया़ स्थिति यह है कि सड़क निर्माण के नाम पर सड़क पर बने पुलियों को काट कर छोड़ दिया गया है़ जिसमें आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है़ सड़क की स्थिति खराब है़ श्री केशरी ने कहा कि सरकार के सचिव ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है़ प्रेसवार्ता में कृष्णा विश्वकर्मा, सीता राम जायसवाल, मो़ नइम खलिफा, उमाशंकर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद अग्रेहरि, लाल हेमेंद्र चौबे, विनोद ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें