Advertisement
घर और फसल जल कर राख
400 बोझा गेहूं राख डंडई(गढ़वा) : डंडई प्रखंड के बैलाझखड़ा गांव में शनिवार को आग लगने से जसीम अंसारी के खलिहान में रखे गेहूं के बोझा सहित खपरैल मकान भी जल गया. इस घटना में जसीम को करीब तीन से चार लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. समाचार के अनुसार शनिवार […]
400 बोझा गेहूं राख
डंडई(गढ़वा) : डंडई प्रखंड के बैलाझखड़ा गांव में शनिवार को आग लगने से जसीम अंसारी के खलिहान में रखे गेहूं के बोझा सहित खपरैल मकान भी जल गया. इस घटना में जसीम को करीब तीन से चार लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. समाचार के अनुसार शनिवार को अचानक जसीम अंसारी के खलिहान में रखे करीब 400 बोझा गेहूं के फसल में आग लग गयी.
साथ ही खपरैल मकान को भी अपने चपेट में ले लिया. घटना के समय जसीम घर पर नहीं था. आग की लपट व धुआं को देखने से आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली. ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर डीजल पंप के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पाने में परेशानी हुई. तब तक गेहूं का बोझा व घर जल कर राख हो गया था. फसल व घर दोनों जल जाने से जसीम की माली हालत काफी दयनीय हो गयी है.
सूचना मिलने के बाद जिप सदस्य कालिया देवी व बीडीसी पति शफी अहमद ने जसीम के घर पहुंच कर अगलगी की घटना की जानकारी ली. इस दौरान जिप सदस्य ने कहा कि जसीम के इस आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकार की तरफ से उचित मुआवजा व इंदिरा आवास देना चाहिए.
वे इसके लिए प्रयास करेंगे. घटना के बाद जसीम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस मौके पर अलख निरंजन प्रसाद, कुर्बान अली, ईदरिश अंसारी, याकूब अंसारी, सद्दाम हुसैन, जाबिर अंसारी, ईजहार अंसारी, मेंहदी आलम सहित काफी संख्या में लोग थे, जिन्होंने आग पर काबू पाने में जसीम के परिजनों का सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement