Advertisement
जल का संरक्षण आज की जरूरत : सारिका
गढ़वा : स्थानीय किडजी पब्लिक स्कूल गढ़वा में मंगलवार को विश्व जल दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विश्व जल दिवस पर विद्यालय के बच्चों को पानी व पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही कलरफूल लंच बॉक्स प्रतियोिगता का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच विचार रखते हुए अध्यापिका सारिका […]
गढ़वा : स्थानीय किडजी पब्लिक स्कूल गढ़वा में मंगलवार को विश्व जल दिवस सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. विश्व जल दिवस पर विद्यालय के बच्चों को पानी व पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही कलरफूल लंच बॉक्स प्रतियोिगता का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच विचार रखते हुए अध्यापिका सारिका केसरी ने कहा कि जल को संरक्षित करना जरूरी है. पानी के बिना हम कुछ देर में ही व्याकुल हो जाते हैं.
यदि पानी व पर्यावरण की बर्बादी इसी तरह से जारी रहा, तो आनेवाले समय में पानी के एक-एक बूंद के लिए हमें संघर्ष करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भविष्यवक्ताओं का कहना है कि अगला विश्व युद्ध पानी को लेकर ही होगा. इसलिए हमें पानी कैसे संरक्षित हो और पर्यावरण का हृास कैसे रुके, इसके लिए प्रयास करना होगा. इसके पश्चात विद्यालय में आयोजित कलरफूल लंच बॉक्स प्रतियोगिता में निरामया सिंह को प्रथम, आनी आनंद को द्वितीय, आरती गुप्ता व प्रथम केसरी को तृतीय पुरस्कार दिया गया.
विद्यालय के निदेशक सुप्रित केसरी ने पुरस्कार का वितरण किया. इस अवसर पर रवि आनंद, परमानंद केसरी, विकास पांडेय, विवेक कश्यप, प्रतिमा सिंह, प्रियंका गुप्ता, अनामिका केसरी, ट्विंकल सिन्हा, हसीना कौशर, प्रियंका केसरी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी को अबीर-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement