मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा में मंगलवार काे बकरी चराने गयी 12 वर्षीया छात्रा से दाे युवकाें ने सामूहिक दुष्कर्म किया. छात्रा की हालत गंभीर है. बेहोश की हालत में उसे मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गढ़वा रेफर कर दिया गया.
गढ़वा सदर अस्पताल में पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने दाेनाें आराेपी अरमान खां व हस्मतुल्ला उर्फ दिलशाद खां काे गिरफ्तार कर लिया है.
बाइक से आये थे : प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता गांव के नहर के पास बकरी चराने गयी थी. दाेनाें युवक बाइक से वहां पहुंचे. डरा धमका कर दोनों ने लड़की से दुष्कर्म किया. लड़की बेहोश हो गयी, तो आराेपी भाग गये. इसी बीच गांव के ही जगमोहन मिस्त्री ने लड़की काे बेहाेशी की हालत में देखा.