13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा प्रखंड में 270 नामांकन

गढ़वा प्रखंड में 270 नामांकनगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गढ़वा प्रखंड में मुखिया के 54 तथा वार्ड सदस्य के 216 प्रत्याशियों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामनारायण खलखो के समक्ष नामांकन किया. मुखिया पद के लिये जिन प्रत्याशियों ने नाामांकन किया है, उनमें कल्याणपुर पंचायत से विनोद चंद्रवंशी, ओबरा पंचायत से रंजन […]

गढ़वा प्रखंड में 270 नामांकनगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गढ़वा प्रखंड में मुखिया के 54 तथा वार्ड सदस्य के 216 प्रत्याशियों ने सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामनारायण खलखो के समक्ष नामांकन किया. मुखिया पद के लिये जिन प्रत्याशियों ने नाामांकन किया है, उनमें कल्याणपुर पंचायत से विनोद चंद्रवंशी, ओबरा पंचायत से रंजन कुमार, मजिद शेख, मध्या पंचायत से रंजू देवी, रीना चौबे, राधिका देवी, करूआकला पंचायत से सरस्वती देवी, महुलिया पंचायत से बिरेंद्र राम, निवास राम, अंचला नावाडीह पंचायत से विश्वनाथ प्रसाद, परिहारा पंचायत से ऊषा देवी, नवादा पंचायत से चिंता देवी, तिलदाग पंचायत से सुनील कु मार, फरठिया पंचायत से सगुफ्ता बीबी आदि के नाम शामिल हैं. अधिकांश प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ काफी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे हुए थे. सोमवार को गढ़वा प्रखंड सहित जिला मुख्यालय में जिला परिषद सदस्य व बीडीसी के नामांकन काफी संख्या में होने के कारण शहर में काफी भीड़ रही. प्रत्याशी व समर्थकों द्वारा लायी गयी सैकड़ों की संख्या में वाहनों के शहर में प्रवेश करने के कारण हर मोड़ पर जाम की स्थिति बन गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें