गायत्री यज्ञ को लेकर भूमि पूजनकुसमही में तीन से पांच दिसंबर तक होगा गायत्री यज्ञ15जीडब्लूपीएच21-भूमि पूजन में भाग लेते श्रद्धालुगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी गांव के कुसमाहा टोला में तीन दिसंबर से पांच दिसंबर से आयोजित होनेवाले पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ को लेकर रविवार की सुबह भूमि पूजन किया गया. गायत्री परिवार के प्रचारक संतन मिश्र व शोभा पाठक ने भूमि पूजन कराते हुए यज्ञ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर संतन मिश्र ने कहा कि यज्ञ हमारे ऋषियों का बताया गया सूत्र है.यज्ञ के माध्यम से मनुष्य के अंदर के कलुषित विचारों का समन होता है तथा यज्ञ के द्वारा निकले हुए धुएं से वातावरण का परिशोधन होता है. इससे लोगों का चिंतन सकारात्मक दिशा की ओर होता है. उन्होंने कहा कि इस यज्ञ में सभी महिला-पुरुषों को आहुति देने का अवसर मिलेगा. साथ ही यहां इस दौरान विभिन्न प्रकार के संस्कार भी नि:शुल्क रूप से कराये जायेंगे. इस मौके पर ट्रस्टी दिलीप कुमार तिवारी, अशोक विश्वकर्मा व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के संयोजक संजय कुमार सोनी ने भी यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाले. भूमिपूजन में मुख्य यजमान की भूमिका चंद्रिका विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी ने निभायी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुखिया पति अखिलेश उरांव ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन की शुरुआत की. इस मौके पर राजकुमार विश्वकर्मा, राम अवतार पाल, छोटेलाल उरांव, हरि राम, अशोक चौधरी, रामजी चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गायत्री यज्ञ को लेकर भूमि पूजन
गायत्री यज्ञ को लेकर भूमि पूजनकुसमही में तीन से पांच दिसंबर तक होगा गायत्री यज्ञ15जीडब्लूपीएच21-भूमि पूजन में भाग लेते श्रद्धालुगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी गांव के कुसमाहा टोला में तीन दिसंबर से पांच दिसंबर से आयोजित होनेवाले पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ को लेकर रविवार की सुबह भूमि पूजन किया गया. गायत्री परिवार के प्रचारक संतन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement