2..सम्मानित हुए प्रगतिशील कृषक 15जीडब्ल्यूपीएच10- स्टॉल का निरीक्षण करते उपायुक्त व अन्य15जीडब्ल्यूपीएच11-स्थापना दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरीप्रतिनिधि, गढ़वा. राज्य स्थापना दिवस पर लगाये गये विकास मेले के मौके पर जिले के छह प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया. कृषक नूर मोहम्मद, कृष्णा चौबे, ब्रजकिशोर महतो, शिवनाथ कुशवाहा, मुंद्रिका पाठक व ऋषि कुमार तिवारी को सम्मानित किया गया. कृषि विभाग की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान पर 30 लाभुकों के बीच पंप सेट व भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 20 कृषकों के बीच अनुदानित ट्रैक्टर का वितरण किया गया. इसी तरह मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत सेराशाम रंका के रूपा कुमारी, कमला देवी व देवेंद्र देवार तथा रंका के दुधवल के गुलशन खातून व अफसाना वीबी को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. जिले की 13 एसएचजी के बीच कुल 1.95 लाख रुपये के चक्रिय निधि की राशि वितरित की गयी. मुद्रा लोन के तहत विभिन्न बैंकों की ओर से ऋण का भी वितरण किया गया. इसके अलावा श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग की ओर से श्रमिक कीट वितरण किया गया.खिलाड़ी व विद्यार्थी सम्मानित हुएविकास मेला के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी में राज्यस्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों पृथ्वीराज, प्रियंका कुमारी, काजल कुमारी, उर्मिला तिथि एवं शिवानी देव को सम्मानित किया गया. जिलास्तरीय निबंधन प्रतियोगिता के लिए भी अमीषा कुमारी वैद्य, अजीत शर्मा, प्रिती कुमारी, गुलाम कौसर, पिछले दिनों आयोजित कला उत्सव में सफल 31 प्रतिभागियों व राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही गढ़वा जिले की फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. 45 स्टॉल लगाये गयेविकास मेला में विभिन्न विभागों के 45 स्टॉल लगाये गये थे. जहां से लोगों को अपने-अपने विभागों से चल रही योजनाओं से जागरूक किया गया. इसमें मुख्य रूप से कृषि विभाग सह आत्मा, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, एनआरएलएम, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आरसेटी, स्वास्थ्य विभाग, सांख्यिकी विभाग आदि शामिल है. इसके पूर्व स्थापना दिवस की सुबह विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली.
BREAKING NEWS
2..सम्मानित हुए प्रगतिशील कृषक
2..सम्मानित हुए प्रगतिशील कृषक 15जीडब्ल्यूपीएच10- स्टॉल का निरीक्षण करते उपायुक्त व अन्य15जीडब्ल्यूपीएच11-स्थापना दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरीप्रतिनिधि, गढ़वा. राज्य स्थापना दिवस पर लगाये गये विकास मेले के मौके पर जिले के छह प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया. कृषक नूर मोहम्मद, कृष्णा चौबे, ब्रजकिशोर महतो, शिवनाथ कुशवाहा, मुंद्रिका पाठक व ऋषि कुमार तिवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement