1..सामूहिक जिम्मेवारी से विकास संभव : उपायुक्त राज्य स्थापना दिवस पर विकास मेले का आयोजनविभिन्न विभागों के 45 स्टॉल लगाये गये15जीडब्ल्यूपीएच8-कृषि स्टॉल का उदघाटन करते उपायुक्त व अन्य15जीडब्ल्यूपीएच9-प्रगतिशील कृषक को सम्मानित करते उपविकास आयुक्तप्रतिनिधि, गढ़वा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को विकास मेला का आयोजन किया गया. गोविंद उवि के मैदान में आयोजित इस विकास मेला के माध्यम से जिले में चल रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया गया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर करनेवाले को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिले का विकास करना किसी एक विभाग का दायित्व नहीं है, बल्कि सभी विभागों व आम लोगों को इसमें अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह्ण करना होगा. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास किया जाये, तो जिला को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता. इसी उद्देश्य से विकास मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें एक साथ 45 विभागों से स्टॉल लगाया है. इस अवसर पर उपविकास आयुक्त श्रीराम तिवारी ने विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जिले में 31 करोड़ रुपये का काम मनरेगा में चल रहा है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 14 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका हे. 21775 योजनाएं पीएचइडी की ओर से शौचालय निर्माण कराया जा रहा है. जिले में 2443 नये इंदिरा आवास योजनाओं को स्वीकृति दी जा रही है. जबकि अभी 8000 इंदिरा आवास निर्माण में कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. उदघाटन के पश्चात उपायुक्त ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा आत्मा की ओर से लगाये गये फसलों की प्रदर्शनी स्टॉल का उदघाटन किया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु आइएएस सुशांत गौरव, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी मधुश्री मिश्रा, डीइओ रामयतन राम, डीएसइ बृजमोहन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सुभाष सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी देवेंद्रनारायण सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम, पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अरुण पांडेय ने किया.
BREAKING NEWS
1..सामूहिक जम्मिेवारी से विकास संभव : उपायुक्त
1..सामूहिक जिम्मेवारी से विकास संभव : उपायुक्त राज्य स्थापना दिवस पर विकास मेले का आयोजनविभिन्न विभागों के 45 स्टॉल लगाये गये15जीडब्ल्यूपीएच8-कृषि स्टॉल का उदघाटन करते उपायुक्त व अन्य15जीडब्ल्यूपीएच9-प्रगतिशील कृषक को सम्मानित करते उपविकास आयुक्तप्रतिनिधि, गढ़वा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रविवार को विकास मेला का आयोजन किया गया. गोविंद उवि के मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement