21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

211 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये

211 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कियेमुखिया पद के लिए 52 व वार्ड सदस्य पद के लिए 159 नामांकन पत्र दाखिल हुए.नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले मतदान को लेकर नामांकन के चौथे दिन 211 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. मंगलवार को नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें मुखिया पद के लिए […]

211 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कियेमुखिया पद के लिए 52 व वार्ड सदस्य पद के लिए 159 नामांकन पत्र दाखिल हुए.नगरऊंटारी (गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होनेवाले मतदान को लेकर नामांकन के चौथे दिन 211 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. मंगलवार को नामांकन दाखिल किये गये, जिसमें मुखिया पद के लिए 52 तथा 159 वार्ड सदस्य पद के लिए शामिल हैं. मुखिया पद के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों में 28 पुरुष व 24 महिला प्रत्याशी हैं. वार्ड सदस्य पद के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों में 68 पुरुष व 91 महिला प्रत्याशी हैं. मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करनेवालों में चितविश्राम पंचात से यमुना सेठ, रामचंद्र चौधरी, लालजी साव, हलिवंताकला पंचायत से नरेंद्र माधव मिश्र, गणेश प्रताप देव, विजयशंकर चौबे, देवगुण चौधरी, राकेश कुमार चौबे, विलासपुर पंचायत से सुनीता देवी, सत्येंद्र चौधरी, राजेश कुमार दुबे, दिनेश विश्वकर्मा, अशोकराम, कुसुम देवी, गम्हीरा साव, कोलझिंकी पंचायत से राजकुमारी देवी, सरस्वती देवी, सवितादेवी, हुलहुलाखुर्द पंचायत से राजकुमार राम, गयासुद्दीन अंसारी, हरिओम प्रकाश, विरेंद्र प्रसाद, गरबांध पंचायत से आशा देवी, रामकेशो उरांव, फेंकन सिंह, सूरज कुमार सिंह, रामलखन सिंह, पिपरडीह पंचायत से शांति देवी,सोनी देवी, सुषमा देवी, कुंबाखुर्द पंचात से इंद्रावती देवी, प्रतिमा भारती, चंद्रावती देवी, विंदादेवी, अनुपमा देवी, फुल कुमारी, कुशडंड़ पंचायत से श्रीराम पासवान, रामकिशुन राम, प्रेमचंद पासवान, नरेशराम, बिगु राम, रामदेव राम, नरही पंचायत से अमरावती देवी, विनीता देवी, भोजपुर पंचायत से नीतादेवी, कुलेश्वरी देवी, तारो देवी, अनिता देवी, पानपती कुंवर, कधवन पंचायतसे शांति देवी, सत्यावतीदेवी, तहमीदा जहां नूरी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें