35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप के 30 प्रत्याशियों ने परचा भरा

जिप के 30 प्रत्याशियों ने परचा भरा3जीडब्ल्यूपीएच4-भवनाथपुर पश्चिमी से रानी स्मिता 3जीडब्ल्यूपीएच3-भवनाथपुर पूर्वी से रीना कुमारी 3जीडब्ल्यूपीएच6-भवनाथपुर पश्चिमी से शर्मा रजनी3जीडब्ल्यूपीएच7-नगरऊंटारी से सीमा कुमारी 3जीडब्ल्यूपीएच17-भवनाथपुर पूर्वी से रेखा चौबे3जीडब्ल्यूपीएच12-खरौंधी से आभा रानी3जीडब्ल्यूपीएच14-केतार से ज्वाला प्रसाद3जीडब्ल्यूपीएच2-भवनाथपुर पूर्वी से गायत्री देवी3जीडब्ल्यूपीएच28-भवनाथपुर पश्चिमी से अंजू सिंह3जीडब्ल्यूपीएच31-भवनाथपुर पश्चिमी से अनिता देवी3जीडब्ल्यूपीएच8-भवनाथपुर पश्चिमी से राजकली देवी3जीडब्ल्यूपीएच29-केतार से नागेंद्र ठाकुर3जीडब्ल्यूपीएच24-सगमा से […]

जिप के 30 प्रत्याशियों ने परचा भरा3जीडब्ल्यूपीएच4-भवनाथपुर पश्चिमी से रानी स्मिता 3जीडब्ल्यूपीएच3-भवनाथपुर पूर्वी से रीना कुमारी 3जीडब्ल्यूपीएच6-भवनाथपुर पश्चिमी से शर्मा रजनी3जीडब्ल्यूपीएच7-नगरऊंटारी से सीमा कुमारी 3जीडब्ल्यूपीएच17-भवनाथपुर पूर्वी से रेखा चौबे3जीडब्ल्यूपीएच12-खरौंधी से आभा रानी3जीडब्ल्यूपीएच14-केतार से ज्वाला प्रसाद3जीडब्ल्यूपीएच2-भवनाथपुर पूर्वी से गायत्री देवी3जीडब्ल्यूपीएच28-भवनाथपुर पश्चिमी से अंजू सिंह3जीडब्ल्यूपीएच31-भवनाथपुर पश्चिमी से अनिता देवी3जीडब्ल्यूपीएच8-भवनाथपुर पश्चिमी से राजकली देवी3जीडब्ल्यूपीएच29-केतार से नागेंद्र ठाकुर3जीडब्ल्यूपीएच24-सगमा से दिलीप यादव3जीडब्ल्यूपीएच39-नगरऊंटारी से चंपा देवी3जीडब्ल्यूपीएच26-सगमा से नंद गोपाल यादव, खरौंधी से गीता देवी एवं खरौंधी से ही कविता देवीप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के हो रहे नामांकन में मंगलवार को जिला मुख्यालय गढ़वा में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जिला परिषद सदस्य के लिये 30 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें नगरऊंटारी से सीमा कुमारी, भवनाथपुर पश्चिमी से अंंजू सिंह, अनिता देवी, शर्मा रजनी, राजकली देवी एवं रानी स्मिता, धुरकी से जानकी सिंह, सुनील कोरवा, तेजु कोरवा, शिव सिंह, भवनाथपुर पूर्वी से रेखा चौबे, गायत्री देवी, रीना कुमारी, सगमा से नंदगोपाल यादव, सुभद्रा देवी, अफजल अंसारी, राजू प्रसाद गुप्ता, दिलीप कुमार यादव, राजेश कुमार जायसवाल, परमानंद यादव, केतार से नागेंद्र ठाकुर, बिशुनेदव राम, रामभजन साव, ज्वाला प्रसाद, महेंद्र साव, खरौंधी से निवर्तमान जिप अध्यक्ष गीता देवी, कलावती देवी, आभा रानी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें