17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41481 मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनिधियों को

41481 मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनिधियों को रमना(गढ़वा). रमना में 41481 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 22288 तथा महिला मतदाता 19193 हैं. ये मतदाता अपने-अपने पंचायत प्रतिनिधि का चयन करेंगे. मतदान के लिए प्रखंड में 140 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,जिसमें 65 अति संवेदनशील तथा 75 संवेदनशील हैं. इसके लिए 11 कलस्टर […]

41481 मतदाता चुनेंगे पंचायत प्रतिनिधियों को रमना(गढ़वा). रमना में 41481 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 22288 तथा महिला मतदाता 19193 हैं. ये मतदाता अपने-अपने पंचायत प्रतिनिधि का चयन करेंगे. मतदान के लिए प्रखंड में 140 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,जिसमें 65 अति संवेदनशील तथा 75 संवेदनशील हैं. इसके लिए 11 कलस्टर बनाये गये हैं. बहियारकला में कुल मतदाता 3578 हैं, जिसमें पुरुष 1961 तथा महिला 1617 हैं. बहियारखुर्द में कुल 3199 में 1709 पुरुष व 1490 महिला हैं. टंडवा में कुल 3784 में 2067 पुरुष व महिला 1717 हैं. रमना में कुल 4898 में 2634 पुरुष व 2264 महिला, कर्णपुरा पंचायत में कुल 3622में 1979 पुरूष तथा 1643 महिला हैं. मड़वनिया पंचायत में कुल4043 में 2188 पुरूष तथा 1855 महिला हैं. सिलदीदाग पंचायत में कुल 3826 में 2038 पुरू ष तथा 1788 महिला हैं. गम्हरिया पंचायत में कुल 3260 में 1756 पुरुष व 1504 महिला हैं. बुलका में कुल 2975 में 1592 पुरुष तथा 1383 महिला हैं. भागोडीह पंचायत में कुल 4500 में 2373 पुरुष व 2127 महिला हैं. हरादागकला पंचायत में कुल 3796 में 1991 पुरुष तथा 1805 महिला हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें