18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

459 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये-1

459 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये-1 प्रथम चरण के अंतिम दिन 344 तथा द्वितीय चरण के लिए 115 नामांकन पत्र भरे गये30जीडब्ल्यूपीएच7-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी अख्तर अंसारी30जीडब्ल्यूपीएच1-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी सुरज कुमार सिंह30जीडब्ल्यूपीएच2-रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी उर्मिला देवी30जीडब्ल्यूपीएच3-केतार से जिप सदस्य प्रत्याशी प्रदीप साव30जीडब्ल्यूपीएच5-भवनाथपुर पश्चिमी से जिप सदस्य प्रत्याशी […]

459 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये-1 प्रथम चरण के अंतिम दिन 344 तथा द्वितीय चरण के लिए 115 नामांकन पत्र भरे गये30जीडब्ल्यूपीएच7-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी अख्तर अंसारी30जीडब्ल्यूपीएच1-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी सुरज कुमार सिंह30जीडब्ल्यूपीएच2-रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी उर्मिला देवी30जीडब्ल्यूपीएच3-केतार से जिप सदस्य प्रत्याशी प्रदीप साव30जीडब्ल्यूपीएच5-भवनाथपुर पश्चिमी से जिप सदस्य प्रत्याशी अनिता प्रकाश30जीडब्ल्यूपीएच6-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी मनोज गुप्तागढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया. शुक्रवार को प्रथम एवं द्वितीय चरण को मिलाकर कुल 459 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें प्रथम चरण के 344 तथा द्वितीय चरण के 115 प्रत्याशी शामिल है. प्रथम चरण में रंका, रमकंडा, चिनियां, भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड में नामांकन कार्य संपन्न हुये है. अंतिम दिन यहां हुये 344 नामांकन में मुखिया व वार्ड पार्षद को मिलाकर भंडरिया में 34, रमकंडा में 28, चिनियां में 66 बड़गड़ में 22 तथा रंका में मुखिया, बीडीसी व वार्ड पार्षद को मिलाकर 197 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. जबकि सात जिप सदस्य पद के लिए लिए भी नामांकन हुए हैं. जिप सदस्य पद के लिए रंका उतरी से मनोज कुमार गुप्ता, संजय राम, माले नेता अख्तर अंसारी, सुरज कुमार सिंह, दक्षिणी से रेणू देवी, रमकंडा से ममता देवी तथा उर्मिला देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किये.रंका में 197 ने नामांकन पत्र दाखिल कियेरंका प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए अंतिम दिन कुल 197 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें मुखिया के 16, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 91 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 80 शामिल है. मुखिया पद के लिए खरडीहा पंचायत से द्वारिका यादव, अजय रजवार, नीतेश पांडेय, तमगेकला पंचायत से योगेंद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, चुटिया से जयराम प्रसाद, जीतेंद्र सिंह ,गीता देवी, रंकाकला से रीया देवी, पूनम देवी, दुधवल से रानी देवी, सोनदाग से प्रतिमा देवी, सिरोई खूद से किरण देवी, बहाहारा से रीता देवी, खपरो से शैलेंद्र कुमार, कंचनपुर से सावित्री देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किये. भंडरिया में 34 नामांकन हुएभंडरिया प्रखंड में अंतिम दिन कुल 34 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. इसमें मुखिया के चार एवं वार्ड पार्षद के 30 शामिल है.मुखिया पद के लिए विजका से शिवबिहारी सिंह,, जनेवा से एरोस तिर्की, फकिराडीह से गीता देवी व कलावती देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किये.बड़गड़ से 22 ने नामांकन पत्र भराबड़गड़ प्रखंड से मुखिया के लिए पांच एवं वार्ड पाषद पद के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये. मुखिया पद के लिए टेहरी से मरियम तिर्की, दिनको टोप्पो तथा मदगड़ी च से धनपत सिंह, अरविंद बाखला एवं काशिनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.रमकंडा से 28 नामांकन पत्र भरे गयेरमकंडा प्रखंड से अंतिम दिन मुखिया पद के लिए मात्र एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मुखिया पद के लिए रक्शी पंचायत से वीरेंद्र केसरी की पत्नी सुनीता देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. यहां वार्ड पार्षद के लिए 27 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. चिनियां से 66 नामांकन पत्र दाखिल किये गयेचिनियां प्रखंड में अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 12 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 54 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. मुखिया पद के लिए खुरी से विमला देवी हेताड़कला से पूरन सिंह, सोना सिंह, डोल से विमला देवी, संध्या देवी, मणि देवी, विलैतीखैर से शिव यादव, गोपाल यादव, नूरूल होदा, तेरस सिंह, बेता से सरिता देवी, बरवाडी से अयोध्या भुईंया ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें