गढ़वा : बसपा नेता अशर्फी चंद्रवंशी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पिछले दिनों दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान 23 अक्तूबर की रात में हुई मारपीट के मामले में गहनता से गहनता से जांच-पड़ताल कर मारपीट में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने एवं निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथमिकी हटाने की मांग की है.
आवेदन में कहा है कि 23 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के क्रम में नवदीप संघ एवं यंग स्टार क्लब के सदस्यों के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है.आवेदन में कहा है कि अमित कुमार मारपीट में शामिल नहीं था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने इस मामले में जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि डीअाइजी पलामू को भी भेजी गयी है.