राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 31 विद्यार्थी चयनित गढ़वा. इंस्पायर आवार्ड योजना के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम दिन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 31 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरिया की कलवदिया मिंज,पूनम कुजूर, कगाआवि चिनिया की रीमा कुमारी, राजकीय उउवि चिनियां की रामकृपाल यादव, राजकीय मवि अंचला नावाडीह की अदितीनंद तिवारी, राजकीय हरिजन मवि गढ़वा के नवरत्न कुमार, राजकीय उमवि पचौर के रंजीत कुमार पासवान, राजकीय मवि रेजो के अंकित कुमार ठाकुर, उमवि अधौरी के दीपक शर्मा, उमवि चामा के जाहिद अंसारी, उमवि बौराहा के राजा उरांव, कगाआवि डंडई की खुशबू कुमारी, यूपीजीवि कठोरिया के विपती कुमारी, उवि सोनेहारा के सुजीत कुमार सिंह, मवि दलेली के बसंत कुमार चंद्रवंशी, नखू उरांव, मवि गोंदा के आशिष कुमार, मवि हरहे के प्रेम प्रकाश गुप्ता, मवि तुरीमुंडा के उमेश कुमार सिंह,उवि भूखला के अमराज सिंह, कगाआवि रमकंडा के उर्मिला तिर्की, उवि रमना के गौतम गुप्ता, कगाआवि रंका के प्रियंका कुमारी, जोसेफ विद्यालय वंशीधर संदीप कुजूर, मवि रंका कला के अमन कुमार सोनी, खुशबू कुमारी, उमवि सिरोईकला के चंद्रेश्वर सिंह, उमवि भलुआनी के रंगीता कुमारी,उमवि पिंडरा के पुष्पांजली कुमारी तथा उमवि बहाहारा के विनय सिंह के नाम शामिल हैं.
BREAKING NEWS
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 31 वद्यिार्थी चयनित
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 31 विद्यार्थी चयनित गढ़वा. इंस्पायर आवार्ड योजना के तहत आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के प्रथम दिन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए 31 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरिया की कलवदिया मिंज,पूनम कुजूर, कगाआवि चिनिया की रीमा कुमारी, राजकीय उउवि चिनियां की रामकृपाल यादव, राजकीय मवि अंचला नावाडीह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement