प्रथम चरण के तीसरे दिन 198 नामांकन 1 जिप सदस्य के लिए 11, मुखिया के 46, बीडीसी के 16 एवं वार्ड पार्षद के 125 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया27जीडब्ल्यूपीएच8- रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी गायत्री देवी27जीडब्ल्यूपीएच9-रंका दक्षिणी से जिप सदस्य प्रत्याशी उमा देवी27जीडब्ल्यूपीएच10-रंका उतरी जिप सदस्य प्रत्याशी गोपाल तिवारी27जीडब्ल्यूपीएच11-रंका उतरी जिप सदस्य प्रत्याशी देवेंद्र तिवारी27जीडब्ल्यूपीएच12-जिप सदस्य प्रत्याशी रामचंद्र सिंह27जीडब्ल्यूपीएच13- रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी अनिरूद्ब सिंह27जीडब्ल्यूपीएच14-रंका उतरी से जिप सदस्य प्रत्याशी सबीर अंसारी27जीडब्ल्यूपीएच6- बड़गड़ से जिप सदस्य प्रत्याशी रमेश सोनीगढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को जिला परिषद् सदस्य पद के लिए 11 नामांकन दाखिल किये गये. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 16, मुखिया के लिए 46 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 125 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें रंका प्रखंड से मुखिया पद के लिए 17, चिनियां प्रखंड से आठ, भंडरिया प्रखंड से 12, बड़गड़ प्रखंड से दो तथा रमकंडा प्रखंड से सात शामिल हैं. जबकि वार्ड पार्षदों में रंका से 61, भंडरिया से 15, बड़गड़ से 12, रमकंडा से 21 तथा चिनियां से 16 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिप सदस्य के 11 नामांकन पद दाखिलअपर समाहर्ता गढ़वा के कार्यालय में जिला परिषद सदस्य पद के 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसमें बड़गड़ से रामचंद्र सिंह, गोपाल तिवारी, रमेश कुमार सोनी एवं बिहारी यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि रंका दक्षिणी से वर्तमान जिप सदस्य उमा देवी, रंका उतरी से अनिरूद्ब सिंह, मो सबीर अंसारी, जनेश्वर प्रसाद, देवेंद्र तिवारी भंडरिया से विनय सिंह तथा रमकंडा से गायत्री गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि तीसरे दिन पांच लोगों ने नामांकन पत्र भी खरीदा है. इसमें रंका उतरी से विश्वनाथ प्रसाद यादव, विमली देवी, भंडरिया से माणिकचंद कोरवा व हरिदास तिर्की तथा बड़गड़ से बिहारी यादव के नाम शामिल हैं.रंका में बीडीसी के 16 नामांकन पत्र दाखिलरंका अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों के 16 पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. इसमें रंका के मानपुर पंचायत से रजिया प्रवीण, रंका कला से प्रभावति सिन्हा, ललिता देवी, सोनदाग से सीता राम, मानपुर से यूनेसी देवी, सिरोई खूर्द से शंकर राम, भंडरिया प्रखंड के भंडरिया पंचायत से मालती देवी, सुशील कुमार सिन्हा, बड़गड़ से रामानंद यादव, नजबुल वीबी, मो अयूब, परसवार से बनारसी यादव, मदगड़ी से शांति देवी, रमकंडा प्रखंड के रमकंडा पंचायत से सुनीता देवी, रक्सी से रेखा देवी, चिनियां प्रखंड के चिनियां पंचायत से गीता देवी के नाम शामिल हैं. इसी तरह रंका में मुखिया के पद के लिए 17 ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इसमें चुतरू पंचायत से तराना खातून, कबूतरी देवी, कंचनपुर से शोभा देवी, रामपति देवी, संगीता देवी, कटरा से तरेगनी देवी, विश्रामपुर से रीता देवी, योगेंद्र सिंह, खरडीहा से अनिल कुमार, रंका कला से सीमा देवी, महिमा गुप्ता, निर्मला देवी, शारदा देवी, सोनदाग से मालती देवी, चुटिया से गोबरधन सिंह, दुधवल से शहनाज वीबी तथा मानपुर से तहरून वीबी के नाम शामिल हैं. रंका में वार्ड पार्षद पद के लिए 61 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.भंडरिया में मुखिया के 12 नामांकन पत्र दाखिलभंडरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं. इसमें बिजका से साकेत कुमार सिंह, हरावन सिंह, करचाली से प्रभू टोप्पो, विशुन लकड़ा, सुखलाल बाखला, अमित बाखला, मदगड़ी क से सुगंति सिंह, प्रमिला देवी, प्रमिला कुमारी, भंडरिया से कलावती देवी, फकीराडीह पंचायत से सुनीता सिंह तथा जनेवा से ब्रह्मदेव सिंह के नाम शामिल है. यहां वार्ड पार्षद पद के लिए 15 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.रमकंडा में सात ने परचा जमा कियारमकंडा प्रखंड के उदयपुर पंचायत से विजय कुमार पासवान, हरहे से सुनीता देवी, शोभनाथ सिंह, रामअवतार सिंह एवं श्रवण प्रसाद कमलापुरी, चेटे से सोमरिया देवी तथा बलिगढ़ पंचायत से मीरा यादव ने नामंकन पत्र दाखिल किया है. यहां वार्ड पार्षद के लिए 21 लोगों ने परचे जमा किये हैं.बड़गड़ में मात्र दो परचे जमा हुएबड़गड़ के चार पंचायतों के मुखिया पद के लिए मात्र दो लोगो ंने परचा जमा किया है. इसमें बड़गड़ पंचायत के लिए अनमोल तिर्की एवं बालदेव टोप्पो के नाम शामिल है. यहां वार्ड पार्षद के 12 प्रत्याशियों ने नामंाकन पत्र दाखिल किया है.चिनियां में मुखिया के आठ ने परचा जमा कियाचिनियां प्रखंड के खुरी पंचायत से जोहरा वीबी, मीरा देवी व सविता देवी, विलैतीखैर से कमला देवी, चिनियां से रामगति पासवान, हेताड़कला से चरकू परहिया, बरवाडीह से रमन सिंह के नाम शामिल है. यहां वार्ड पार्षद के 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है. तीसरे दिन वार्ड पार्षद के 32 एंव मुखिया पद के लिए आठ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है.
प्रथम चरण के तीसरे दिन 198 नामांकन 1
प्रथम चरण के तीसरे दिन 198 नामांकन 1 जिप सदस्य के लिए 11, मुखिया के 46, बीडीसी के 16 एवं वार्ड पार्षद के 125 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया27जीडब्ल्यूपीएच8- रमकंडा से जिप सदस्य प्रत्याशी गायत्री देवी27जीडब्ल्यूपीएच9-रंका दक्षिणी से जिप सदस्य प्रत्याशी उमा देवी27जीडब्ल्यूपीएच10-रंका उतरी जिप सदस्य प्रत्याशी गोपाल तिवारी27जीडब्ल्यूपीएच11-रंका उतरी जिप सदस्य प्रत्याशी देवेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement