1…नौ प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा(फोटो)जिप-एकपंसस-दोमुखिया-तीनवार्ड पार्षद-तीन26जीडब्ल्यूपीएच 14-जिप सदस्य के लिये पर्चा दाखिल करने पहंुची सोनु देवीप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के पहले दिन सोमवार को एक जिला परिषद, दो पंचायत समिति सदस्य व तीन मुखिया के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि तीन वार्ड पार्षद के अभ्यर्थियों ने भी परचा दाखिल किया है. जिला मुख्यालय स्थित अपर समाहर्ता संजय कु मार के कार्यालय में रमकंडा से जिप प्रत्याशी के रूप में अवधेश प्रसाद की पत्नी सोनू देवी ने परचा दाखिल किया है. जबकि रमकंडा के उदयपुर पंचायत से शक्ति कुमारी व भंडरिया पंचायत से आनंदी सिंह ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रंका एसडीओ जावेदन अनवर इदरिशी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करनेवाले मुखिया पद के प्रत्याशियों में चिनिया के बरवाडीह पंचायत से नितेश कुमार सिंह, रमकंडा प्रखंड के रमकंडा पंचायत से सुनील पासवान की पत्नी लीलावती देवी व भंडरिया के करचाली पंचायत से सूर्यमणि तिर्की ने अपने-अपने प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.जिला परिषद के 27 परचे खरीदे गयेप्रथम चरण में नामांकन के लिए भंडरिया, बड़गड़, रमकंडा, रंका व चिनिया प्रखंड से जिप सदस्य के लिए 27 अभ्यर्थियों ने सोमवार को नामांकन पत्र खरीदा है. इसमें रंका निर्वाची क्षेत्र संख्या 21 से मुरारी यादव, गोविंद कु मार प्रजापति, अकबर हुसैन, संजय राम, सुरेंद्र राम, मुमताज अली, रामराज सिंह,दिलीप कुमार सिंह, जैनुल्लाह अंसारी, जनेश्वर प्रसाद, रमकंडा से वर्तमान जिप सदस्य सत्यनारायण यादव की पत्नी सुशीला देवी, रामगृह पांडेय की पत्नी उर्मिला देवी, दिनेश गुप्ता की पत्नी गायत्री गुप्ता, सोनु देवी, बड़गड़ से बिहारी यादव, राधेश्याम जायसवाल, जयप्रकाश मिंज, संदीप मिंज, जेएमएम की पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानमणि मिंज, रामचंद्र सिंह, गोपाल तिवारी, चिनिया से राजू कोरवा की पत्नी फुल कुमारी देवी, सागर सिंह की पत्नी मायावती देवी, गंगेश्वर सिंह की पत्नी फुलमानी देवी, भंडरिया से छोटन लाल टोप्पो, विनय सिंह के नाम शामिल हैं.चिनिया में वार्ड पार्षद के लिए 100 परचे खरीदे गयेचिनिया प्रखंड के सात पंचायतों में मुखिया व 76 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव कराया जाना है. सोमवार को मुखिया पद के लिए बरवाडीह पंचायत से नितेश कुमार सिंह ने परचा दाखिल किया है. निर्वाची पदाधिकारी विरेंद्र किंडो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये गये. जबकि वार्ड पार्षद के लिए 100 तथा मुखिया के लिए 23 परचे खरीदे गये हैं.बीडीसी के दो परचे दाखिल रंका में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दो लोगों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इनमें रमकंडा के उदयपुर पंचायत से शक्ति कुमारी एवं भंडरिया प्रखंड के भंडरिया पंचायत के लिए आनंदी सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जबकि वार्ड पार्षद के तीन अभ्यर्थियों ने भी परचे दाखिल किये हैं. इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व वार्ड पार्षद के काफी संख्या में परचे बेचे गये. एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी के कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य तथा बीडीओ नरेश रजक के समक्ष मुखिया व वार्ड पार्षद पद के लिए परचे दाखिल किये जाने हैं.रमकंडा में एक परचा दाखिल रमकंडा प्रखंड में लीलावती देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा यहां मुखिया के लिए 22 व वार्ड पार्षद के लिए 76 नामांकन पत्र खरीदे गये हैं.
BREAKING NEWS
1…नौ प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा(फोटो)
1…नौ प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा(फोटो)जिप-एकपंसस-दोमुखिया-तीनवार्ड पार्षद-तीन26जीडब्ल्यूपीएच 14-जिप सदस्य के लिये पर्चा दाखिल करने पहंुची सोनु देवीप्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के पहले दिन सोमवार को एक जिला परिषद, दो पंचायत समिति सदस्य व तीन मुखिया के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि तीन वार्ड पार्षद के अभ्यर्थियों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement