ग…अोके…हाथियों के आतंक से किसान परेशान 20 हाथियों का झुंड कर रहा है विचरणरमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के कई गांव इस समय हाथियों के आतंक से परेशान है. प्रखंड में इस समय 20 हाथियों का झुंड आया हुआ है. वह गांव में घुस कर किसानों की फसलों को रौंद रहा है. गंगा टोली के रामचंद्र पाल, रामव्रत पाल, मंदीप पाल, राजेंद्र कोरवा, भोला राम आदि ने बताया कि हाथियों के झुंड ने उनके धान के खेतों में घुसकर उसे पूरी तरह से रौंद डाला. इससे काफी मेहनत से की गयी धान की उनकी फसल बर्बाद हो चुकी है. किसानों ने कहा कि हाथियों के इस झुंड ने उन्हें पूरी तरह बर्बाद करके रख डाला. ये हाथी पुन: आ सकते हैं. इस भय से कोई बाहर निकलने में भय खा रहे हैं कि कहीं वे हाथियों की झुंड की चपेट में न आ जायें. इसी तरह इन हाथियों ने गोबरदाहा, बलिगढ़ आदि गांवों में भी घुसकर किसानों की लगी धान और अन्य फसलों को बर्बाद करने का काम किया है. हाथियों का झुंड कब किधर आ जाय, इस भय से किसान काफी डरे-सहमे हुए हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से इन हाथियों को इस क्षेत्र से खदेड़ने की गुहार लगायी है.
ग…ओके…हाथियों के आतंक से किसान परेशान
ग…अोके…हाथियों के आतंक से किसान परेशान 20 हाथियों का झुंड कर रहा है विचरणरमकंडा(गढ़वा) : रमकंडा प्रखंड के कई गांव इस समय हाथियों के आतंक से परेशान है. प्रखंड में इस समय 20 हाथियों का झुंड आया हुआ है. वह गांव में घुस कर किसानों की फसलों को रौंद रहा है. गंगा टोली के रामचंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement