ग..अोके..शहादत की मिसाल है मुहर्रम : अनिता25जीडब्लूपीएच7-स्टॉल का उदघटन करती अनिता दत्तगढ़वा. मुहर्रम पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगा कर शर्बत -पानी की व्यवस्था की गयी थी.मझिआंव मोड़ पर हिंदू-मुसलिम समन्वय समिति दुकानदार संघ के स्टॉल का उदघाटन पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें अपने फर्ज को निभाते हुए बलिदान देने की सीख देता है. हमें इसका अनुसरण करना चाहिए और अपने फर्ज के प्रति सदैव तठस्थ रहना चाहिए. उन्होंने आयोजन समिति को इस कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी त्योहारों में हिंदू-मुसलिम समन्वय समिति कोई न कोई आयोजन कर अपनी जिम्मेवारी निभाता रहा है. यह काफी प्रशंसनीय है. इस अवसर पर समाजसेवी गुरुदत्त, अधिवक्ता रामकृष्ण शुक्ला तथा आयोजन समिति के मनोज श्रीवास्तव, मो आफताब खां, विनोद सिंह, शशिभूषण चौधरी, फिरोज खां, जय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, संदीप कुमार, हैदर अली, खुर्शीद आलम, गोपाल प्रसाद, प्रमोद चौरसिया, धीरज प्रसाद, अशोक प्रसाद अली मोहम्मद आदि उपस्थित थे.
ग..ओके..शहादत की मिसाल है मुहर्रम : अनिता
ग..अोके..शहादत की मिसाल है मुहर्रम : अनिता25जीडब्लूपीएच7-स्टॉल का उदघटन करती अनिता दत्तगढ़वा. मुहर्रम पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगा कर शर्बत -पानी की व्यवस्था की गयी थी.मझिआंव मोड़ पर हिंदू-मुसलिम समन्वय समिति दुकानदार संघ के स्टॉल का उदघाटन पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement