ग..1..अोके.. इसलाम जिंदा होता है, हर कर्बला के बाद… कर्बला के मैदान में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गयातलवारबाजी के लिए कमेटी द्वारा तीन लोगों को पुरस्कृत किया गया25जीडब्लूपीएच2-कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथि व कमेटी के पदधारी 25जीडब्लूपीएच3-तलवारबाजी का करतब दिखाते अखाड़े के लोगप्रतिनिधि, गढ़वा मुहर्रम के अवसर पर मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में शनिवार की शाम कर्बला के मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पहलाम के लिए जुटे विभिन्न अखाड़ा के लोगों ने एक से बढ़ कर एक कला का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा तलवार बाजी के लिए तीन लोगों को पुरस्कृत किया गया. इनमें चेतना के मो आलमगीर आलम, मो शमशेर, औरंगाबाद व फरठिया के शफी अहमद को मुहर्रम इंतजामिया कमेटी ने पुरसकृत किया. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने कहा कि त्याग और बलिदान के लिए जाना जाता है मुहर्रम. यह हमें अपने सत्यकर्मों के प्रति समर्पण की सीख देता है. इससे हमें त्याग, एकता, भाईचारा व आपसी सौहार्द को और मजबूत करने का बल मिलता है. वक्ताओं ने कहा कि गढ़वा वर्षों से एकता और आपसी सौहार्द का मिसाल रहा है. वक्ताओं ने कहा कि कुछ लोग समाजिक सौहार्द को बिगड़ाने का असफल प्रयास करते हैं. लेकिन हमारी एकता और सौहार्द से उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ती है. साथ ही हमारी समरसता कायम रहती है. इसके पूर्व ऊंचरी, सोनपुरवा, चूड़ीहार मुहल्ला, शरीफ मुहल्ला, मदरसा रोड आदि के जुलूस का मिलान मझिआंव मोड़ पर की गयी. इस अवसर पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, आइएमए के अध्यक्ष डॉ एम यासीन अंसारी, नपं उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, जिप सदस्य कंचन केसरी, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिता दत्त, समाजसेवी नंद कुमार गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, अशोक विश्वकर्मा, छुन्नू कुरैशी, मुरली श्याम सोनी, अब्दुल करीम खां,मुजाहिद खां,मुजीब खां,कमर सफदर दौलत सोनी, मुहर्रम इंतजामिया कमिटी के सदर नसीर खान, नायाब सदर नइमुद्दीन सिद्दीकी, सेक्रेटरी जहांगीर अंसारी, नायाब सेक्रेटरी छोटा खालिक अब्बासी, खजांची अब्दुल्लाह खान, सरपरस्त नेजामुद्दीन खान, इलाही बक्श खान आदि शामिल है.
BREAKING NEWS
ग..1..ओके.. इसलाम जिंदा होता है, हर कर्बला के बाद…
ग..1..अोके.. इसलाम जिंदा होता है, हर कर्बला के बाद… कर्बला के मैदान में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया गयातलवारबाजी के लिए कमेटी द्वारा तीन लोगों को पुरस्कृत किया गया25जीडब्लूपीएच2-कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित अतिथि व कमेटी के पदधारी 25जीडब्लूपीएच3-तलवारबाजी का करतब दिखाते अखाड़े के लोगप्रतिनिधि, गढ़वा मुहर्रम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement