17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटा पौधा अब बड़ा बन चुका है

बेलचंपा पहुंचे एसआइएस के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरके सिन्हा गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय निजी सुरक्षा कंपनी एसआइएस के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व सांसद आरके सिन्हा ने गुरुवार को गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा स्थित अपने कंपनी के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. श्री सिन्हा हेलीकॉप्टर से प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे हुए थे. इस दौरान […]

बेलचंपा पहुंचे एसआइएस के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक आरके सिन्हा
गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय निजी सुरक्षा कंपनी एसआइएस के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व सांसद आरके सिन्हा ने गुरुवार को गढ़वा प्रखंड के बेलचंपा स्थित अपने कंपनी के मुख्य प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. श्री सिन्हा हेलीकॉप्टर से प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे हुए थे. इस दौरान श्री सिन्हा ने स्नातक प्रशिक्षण कार्यालय बैच नंबर 32वां की कक्षा में पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया.
साथ ही सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षणार्थी, कंपनी के कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ दरबार का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने संस्था में कार्यरत सभी कर्मचारियों को उपहार स्वरूप एक लाख रुपये से पांच लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कराने का योजना भी भेंट किया. श्री सिन्हा ने बेलचंपा प्रशिक्षण केंद्र में संस्था के अमर शहीदों के बने शहीद स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. साथ ही एसजी बैच नंबर 170 एवं सुपरवाइजर बैच नंबर 84 के दीक्षांत समारोह में भी भाग लिया.
इस दौरान प्रबंध निदेशक श्री सिन्हा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेलचंपा से शुरू की गयी उनकी यह संस्था 250 रुपये से शुरू होकर आज गुणात्मक विधि से विकास करते हुए चार हजार करोड़ के व्यवसाय में पहुंच गयी है. उन्होंने अपने जवानों को प्रशिक्षण के अनुरूप भविष्य में अनुशासित व कर्मठ सुरक्षाकर्मी बनने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षाकर्मी एवं सरकारी सुरक्षाकर्मी के कार्य क्षेत्रों में अंतर होता है. निजी सुरक्षाकर्मियों को अपने जवाबदेही का निवर्हन करते हुए संयम बरतने की आवश्यकता होती है. उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. गुरुवार की शाम कंपनी के प्रबंध निदेशक के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
समादेष्टा आरडी सिंह के संचालन में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का देर शाम तक लोगों ने आंनद लिया. इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए एसआइएस ग्रुप के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि संगीत सुनने से मन को शांति मिलती है. साथ ही मन, मस्तिष्क तरो ताजा हो जाता है. उन्होंने जवानों को अनुशासित, मेहनती एवं ईमानदार सुरक्षाकर्मी बनने की सलाह दी. रात में बड़ा खाना के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें