भवनाथपुर में कलश यात्रा निकाली गयी 20जीडब्ल्यूपीएच8-टाउनशीप दुर्गा मंदिर परिसर से निकलती कलश यात्रा20जीडब्ल्यूपीएच 26-बेल पूजा के लिए जाते श्रद्धालुभवनाथपुर(गढ़वा). शारदीय नवरात्र के अष्टमी के मौके पर भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय, टाउनशिप अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना को लेकर टाउनशिप अष्टमी भुजी दुर्गा मंदिर से 101 कलश के साथ बाजे-गाजे के साथ जलयात्रा निकाली गयी. जल यात्रा की शुरुआत मंदिर से की गयी. इस दौरान बेल पूजन करते हुए गुलहर नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. वहां से मां दुर्गा के जयघोष के साथ सभी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जहां कलश स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इसके अलावा रेलवे साइडिंग, पुनर्वास व झुमरी गांव से भी कलश यात्रा निकाली गयी. जबकि भवनाथपुर बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर, बाजार स्थित पूजा पंडाल व कर्पूरी चौक के समीप सूर्य मंदिर परिसर में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की गयी. टाउनशिप मंदिर में पूजा को सफल बनाने में डॉ आरआर दत्ता, विजय सिंह, सत्यम सिंह, सुनील पांडेय, सुशील पांडेय, प्रदीप चौबे, लखन प्रसाद, संतोष चौबे, नागेंद्र झा, पंकज सिंह, धीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, राकेश सिंह, अरविंद ठाकुर आदि का सराहनीय सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
भवनाथपुर में कलश यात्रा निकाली गयी
भवनाथपुर में कलश यात्रा निकाली गयी 20जीडब्ल्यूपीएच8-टाउनशीप दुर्गा मंदिर परिसर से निकलती कलश यात्रा20जीडब्ल्यूपीएच 26-बेल पूजा के लिए जाते श्रद्धालुभवनाथपुर(गढ़वा). शारदीय नवरात्र के अष्टमी के मौके पर भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय, टाउनशिप अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और सुख, शांति व समृद्धि की कामना की. प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement