25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग…ओके…वद्यिुत तार की चपेट में आने से मौत, एक घायल

ग…अोके…विद्युत तार की चपेट में आने से मौत, एक घायल 20जीडब्ल्यूपीएच21-मृतक दिलीप कु मार रंजन की तसवीररंका(गढ़वा). एनपी विवि पलामू के दैनिक वेतनभोगी क्लर्क सह रंका निवासी दिलीप कुमार रंजन(40) की मौत मंगलावर को विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. समाचार के अनुसार दिलीप कुमार मंगलवार की सुबह 9.30 बजे अपने घर के आंगन स्थित कुएं […]

ग…अोके…विद्युत तार की चपेट में आने से मौत, एक घायल 20जीडब्ल्यूपीएच21-मृतक दिलीप कु मार रंजन की तसवीररंका(गढ़वा). एनपी विवि पलामू के दैनिक वेतनभोगी क्लर्क सह रंका निवासी दिलीप कुमार रंजन(40) की मौत मंगलावर को विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी. समाचार के अनुसार दिलीप कुमार मंगलवार की सुबह 9.30 बजे अपने घर के आंगन स्थित कुएं पर स्नान कर रहे थे. इसी दौरान कुएं के ऊपर से गुजरा विद्युत प्रवाहित तार उनके शरीर पर गिर गया, जिससे वे बिजली की चपेट में आ गये. उनके चपेट में आते ही उनके पिता रमेश राम चंद्रवंशी बिजली का तार छोड़ाने गये, तो वे भी बिजली के झटके से गिर गये. विदित हो कि एनपी विवि की स्थापना होने पर वे मेदिनीनगर में पदस्थापित थे. वे सोमवार को दशहरा की छुट्टी में घर आये थे. उनकी मौत की खबर से परिवार व आसपास के लोगों में गम का माहौल देखा जा रहा है. उनके निधन से दशहरा का त्योहार गम में बदल गया. उनकी मौत पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता विजय सिंह, बाल श्रम आयेाग के पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, बीइइओ इशहाक अंसारी, देवेंद्रनाथ तिवारी, जैनिला अंसारी, घनश्याम झा, मुखिया सूर्यनाथ राम, बीडीसी शिवशंकर राम, पप्पू सिंह आदि ने उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें