23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुर पर गोली चलायी

जमीन के कागजात बनवाने के लिए मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना के तलसबरिया गांव में मंगलवार की रात अपने ससुर एवं पत्नी को गोली मारने का प्रयास कर रहे एक युवक एवं उसके एक सहयोगी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार के अनुसार तलसबरिया निवासी शेख रहमतुल्लाह सिद्दिकी ने एक […]

जमीन के कागजात बनवाने के लिए

मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना के तलसबरिया गांव में मंगलवार की रात अपने ससुर एवं पत्नी को गोली मारने का प्रयास कर रहे एक युवक एवं उसके एक सहयोगी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

समाचार के अनुसार तलसबरिया निवासी शेख रहमतुल्लाह सिद्दिकी ने एक साल पहले अपनी पुत्री शायरा खातून का निकाह अधौरा गांव निवासी एहतदिल खान के साथ किया था. पिछले कई दिनों से उसका दामाद उसके नाम जमीन लिखवाने के लिए दबाव बना रहा था.

रहमतुल्लाह के अनुसार मंगलवार की रात करीब 10 बजे उनका दामाद अपने तीन सहयोगियों के साथ शराब के नशे में उनके पास आया और उनको तथा शायरा को पिस्तौल सटा कर जमीन लिखने को कहा. इससे इनकार करने पर उसने गोली चला दी. यद्यपि गोली से किसी को नुकसान नहीं हुआ है.

वहां खड़े ग्रामीण सुखलेश राम एवं होलिक राम बालबाल बच गये. उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से भी वार किया. लेकिन इस बीच वहां गांव के लोग पहुंच गये थे.

लोगों ने एहतदिल और उसके एक सहयोगी अकबर खान को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जबकि उसके दो सहयोगी ग्रामीणों के तेवर को देखते हुए वहां से भाग निकलने में सफल रहे. इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा एसडीपीओ हीरालाल रवि ने बताया कि ग्रामीणों ने दो लोगों को एक पिस्तौल के साथ पकड़ कर पुलिस को सौंपा है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें