गढ़वा. गढ़वा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे. गढ़वा जिले में प्राथमिक शिक्षक (पहली कक्षा से पांचवीं तक के लिए) के 799 पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे. इसमें उर्दू कोटि में 281 पद तथा सामान्य में 518 पद हैं. सामान्य के 518 पदों में से 319 अनारक्षित, अजा-92, अजजा 77 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 30 पद हैं. जबकि उर्दू कोटि में 126 अनारक्षित, 75 अजा, 49 अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग 15 तथा पिछड़ा वर्ग 16 पद शामिल हैं. पूरे पद में पारा शिक्षकों को 50 प्रतिशत तथा महिलाओं को भी 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है. आरडीडीइ खगेंद्र कुमार ने गुरुवार को गढ़वा पहुंच कर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम व जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार के साथ बैठक की तथा नियुक्ति से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 10 जून तक मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए भी विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे.
लेटेस्ट वीडियो
799 पदों पर होगी शिक्षकों की बहाली
गढ़वा. गढ़वा जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किये जायेंगे. गढ़वा जिले में प्राथमिक शिक्षक (पहली कक्षा से पांचवीं तक के लिए) के 799 पद पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किये जायेंगे. इसमें […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
